Saturday , 24 May 2025

हरियाणा COVID के चार एक्टिव केस, सभी मरीज घर पर सुरक्षित – आरती सिंह राव का बड़ा बयान

चंडीगढ़, 23 मई । देश में एक बार फिर COVID-19 के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन हरियाणा सरकार ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है। प्रदेश में फिलहाल सिर्फ चार सक्रिय मामले हैं – दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद से, जिनमें सभी की हालत स्थिर और सामान्य है।

 

कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं चारों मरीज – दो पुरुष और दो महिलाएं – होम क्वारंटीन में हैं और इन सभी ने पहले ही कोविड वैक्सीन की खुराक ले रखी है। यही वजह है कि किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। गुरुग्राम का एक मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है।

 

आरती सिंह राव ने दिया आश्वासन हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने स्पष्ट किया कि “यह वैरिएंट हल्का और नियंत्रण योग्य है। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार केंद्र सरकार की सभी गाइडलाइंस का पालन कर रही है।”

 

उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जनों को तैयारियां मजबूत रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी ज़िला अस्पतालों में दवाइयों, ऑक्सीजन और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

 

लोगों से की संयम और सतर्कता की अपील मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे COVID उपयुक्त व्यवहार बनाए रखें – हाथों की सफाई, भीड़भाड़ में मास्क पहनना और अनावश्यक जमावड़े से बचना अभी भी ज़रूरी हैं। सरकार स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

COVID अब एक सामान्य वायरल संक्रमण की तरह स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मौजूदा COVID वैरिएंट की गंभीरता बेहद कम है और इसे एक सामान्य वायरल संक्रमण की तरह माना जा रहा है। लेकिन सावधानी बरतना अभी भी ज़रूरी है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *