चंडीगढ़, 23 मई। UPSC की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा सरकार ने आगामी 25 मई को आयोजित हो रही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर एक अहम फैसला लिया है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों से गुरुग्राम और फरीदाबाद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है।
परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा के दिन चलेगी विशेष सेवा
परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 24 और 25 मई को, यात्री भार, मांग और आवश्यकता के अनुसार विशेष बसों का संचालन किया जाएगा। इससे उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जिन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मुश्किल होती है।
3900 बसों के बेड़े से मिलेगा सहयोग
हरियाणा परिवहन विभाग फिलहाल अपने 24 डिपो और 13 सब-डिपो से रोज़ाना करीब 3900 बसें चला रहा है, जो 9 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान करती हैं और रोजाना 11 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। इसी प्रणाली से यूपीएससी परीक्षार्थियों को भी उच्चस्तरीय परिवहन सेवा मुहैया करवाई जाएगी।
10 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यह प्रारंभिक परीक्षा देशभर के 80 शहरों में आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 10 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। हरियाणा के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद को परीक्षा केंद्रों के रूप में चयनित किया गया है।
छात्रों के हित में उठाया गया सराहनीय कदम
सरकार के इस फैसले को परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है। यह कदम न केवल युवाओं को सहूलियत देगा, बल्कि उनकी परीक्षा के तनाव को भी काफी हद तक कम करेगा।