Saturday , 24 May 2025

जमीन खाली करने वालों को ही थमाए जा रहे नोटिस, मंत्री अनिल विज ने दिए जांच के आदेश

अम्बाला/चंडीगढ़, 23 मई। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपने सक्रिय जनसेवक की छवि को मजबूत किया है। शुक्रवार को अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों से मुलाकात के दौरान मंत्री विज ने दर्जनों समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

जमीन विवाद में निर्दोष को नोटिस?

तोपखाना परेड निवासी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी बुआ की जमीन पर खेती करता था, लेकिन बुआ ने जमीन किसी अन्य को बेच दी। अब जब जमीन पर विवाद हुआ है, तो नोटिस उसी के नाम पर भेजे जा रहे हैं, जबकि उसका जमीन से अब कोई लेना-देना नहीं। इस पर विज ने पुलिस को जांच के सख्त आदेश दिए हैं।

 

बिना अनुमति लगे मोबाइल टावर पर सख्ती

ट्रिब्यून बाग निवासी ने अवैध मोबाइल टावर लगाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बिना प्रशासनिक अनुमति के टावर लगाया जा रहा है। इस पर भी विज ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

 

महिला की दीवार तोड़ी, अब घर में घुसता है पानी

12 क्रॉस रोड की महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने उसकी दीवार तोड़ दी है जिससे बारिश का पानी घर में घुसता है। विज ने नगर परिषद अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा।

 

बेटे-बहू ने किया बुजुर्गों से दुर्व्यवहार

धनकौर गांव के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने मंत्री विज को बताया कि उनके बेटे और बहू ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विज ने तुरंत पुलिस को जांच के निर्देश दिए।

 

रेलवे दुकानदारों की लीज अवधि बढ़ाने की मांग

रेलवे कॉलोनी से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानों की लीज अवधि बढ़ाने की मांग की। मंत्री विज ने उनकी बात गंभीरता से सुनी और उचित समाधान का आश्वासन दिया।

 

स्थानीय स्तर पर मजबूत होती मंत्री विज की छवि

हर समस्या पर त्वरित संज्ञान लेने और सीधे अधिकारियों को निर्देश देने की शैली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अनिल विज आम जनता के मंत्री हैं। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *