भिवानी, 23 मई 2025 – हरियाणा रोडवेज की भिवानी वर्कशॉप में एक संगठित डीजल चोरी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो युवकों को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास किया, जिनमें से एक रोडवेज का अप्रेंटिस था। दोनों आरोपी पिछले तीन महीनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, लेकिन रोडवेज स्टाफ की सतर्कता से मामला सामने आ गया।
चोरी का तरीका
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अप्रेंटिस युवक की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में होती थी। इसका फायदा उठाते हुए वह रात के समय वर्कशॉप में खड़ी बसों से चुपके से डीजल निकालकर दीवार पर रख देता, जिसे उसका साथी बाहर से आकर बोतलों में भरकर ले जाता। यह सिलसिला लगातार जारी था, और इस चोरी का शिकार रोडवेज की कई बसें बन चुकी थीं।
धरपकड़ में नाकामी, आरोपी फरार
बीती रात करीब 11 बजे सुपरवाइजर और चौकीदार की मुस्तैदी से दोनों को रंगे हाथों पकड़ा गया, लेकिन हाथापाई के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। सुबह होते ही घटना की सूचना वर्कशॉप इंचार्ज और रोडवेज के जीएम दीपक कुंडू को दी गई, जिसके बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस कर रही है जांच
वर्कशॉप इंचार्ज इंद्रजीत सांगवान ने मीडिया को बताया कि उन्हें पहले से इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि एक युवक वर्कशॉप में अप्रेंटिस के रूप में कार्यरत था और चोरी की साजिश में शामिल पाया गया है। पुलिस को सबूत सौंप दिए गए हैं और सब्जी मंडी चौकी द्वारा मामले में जांच तेज़ कर दी गई है।
रोडवेज स्टाफ की सराहना
इस पूरी घटना में रोडवेज सुपरवाइजर और चौकीदार की तत्परता को काफी सराहा जा रहा है, जिनकी सजगता से आरोपियों की पहचान हो सकी। इससे पहले कई महीनों तक डीजल चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं था।