कुरुक्षेत्र, 22 मई | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अहंकार में आकर पीने के पानी जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सैनी ने कहा, “गर्मियों के इन महीनों में जहां लोग छबील लगाकर पानी पिलाते हैं, वहां एक राज्य द्वारा दूसरे राज्य के पीने के पानी पर रोक लगाना निंदनीय है।”
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की याद दिलाई
लाडवा के रामकुंडी धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में सैनी ने कहा कि पंजाब को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए हरियाणा को उसका हिस्सा देना चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार से राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे को सुलझाने की अपील की।
PM मोदी से हुई विकास पर चर्चा
प्रेस वार्ता के दौरान नायब सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।
कांग्रेस पर हमला, तिरंगा यात्रा का ज़िक्र
सैनी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जो हालात थे, वह सबको पता है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के 10 वर्षों में जो बदलाव आए हैं, उन्हें जनता ने खुले दिल से स्वीकार किया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि राज्य के हर कोने में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो देश की एकता और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक हैं।