Monday , 19 May 2025

हरियाणा में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम: पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही गिरफ्तार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल होने का दावा

पानीपत, 17 मई : भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते विफल करते हुए हरियाणा के पानीपत से पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 20 मई तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को नोमान से पूछताछ के लिए केंद्र सरकार, सेना, IB, हरियाणा और यूपी की खुफिया एजेंसियां पानीपत पहुंचीं।

 

नोमान का चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ में नोमान ने दावा किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कमांडर इकबाल काना के संपर्क में था और उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत श्रीनगर में भारतीय सेना की गतिविधियों की वीडियो बनाकर भेजने का निर्देश मिला था। इसके बदले उसे मोटी रकम देने का वादा किया गया।

 

सेना की ट्रेन थी निशाने पर

नोमान के मोबाइल से दिल्ली से जम्मू जाने वाली सैन्य ट्रेन से जुड़े वीडियो मिले हैं। इसके अलावा, संदिग्ध कॉल रिकॉर्डिंग और 150 से अधिक युवाओं के नंबर भी फोन में पाए गए हैं, जिन्हें अब जांच के दायरे में लिया गया है।

 

पासपोर्ट बरामद, स्लीपर सेल की साजिश का खुलासा

नोमान के कैराना स्थित घर से कई पासपोर्ट बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ISI यमुना खादर क्षेत्र में स्लीपर सेल तैयार कर रही है और इसके लिए हरियाणा और पश्चिमी यूपी के युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है।

 

पारिवारिक कनेक्शन भी संदिग्ध

नोमान की बुआ और मौसी पाकिस्तान में रहती हैं, जिससे उसके संपर्कों की पुष्टि हो रही है। DSP सतीश वत्स ने बताया कि कई एजेंसियां अब इस केस की गहन जांच कर रही हैं।

 

सरकार ने जताई सतर्कता, जांच तेज

देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ भारत की चौकसी और सख्त नीति का प्रमाण है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *