चंडीगढ़, 10 मई 2025 : हरियाणा सरकार ने राज्य में किसी भी संभावित आपातकाल, आपदा या सुरक्षा खतरे से निपटने के लिए कमर कस ली है। शुक्रवार को राज्य नागरिक सलाहकार एवं कार्यान्वयन समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक चंडीगढ़ में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी प्रमुख विभागों को तत्काल प्रभाव से हाई अलर्ट पर रहने और युद्धस्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि छुट्टी पर गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत कार्य पर वापस बुलाया जाए। इसके साथ ही, सभी विभागों को आकस्मिक योजनाएं तैयार रखने और त्वरित कार्रवाई के लिए सतर्क रहने को कहा गया। राज्य सचिवालय में जल्द ही एक “युद्ध आपातकालीन शाखा” स्थापित की जाएगी, जिससे समन्वय और निगरानी में तेजी लाई जा सके।
अफवाहों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बैठक में सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों और अफवाहों को लेकर भी गहरी चिंता जताई गई। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सख्त शब्दों में कहा कि गलत सूचना फैलाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी करें और तुरंत कार्रवाई करें।
जरूरी सामान की कोई कमी नहीं
बैठक में बताया गया कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। सभी स्टॉकिस्टों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपनी वस्तुओं की सूची राज्य और केंद्र सरकार के पोर्टलों पर रियल टाइम में अपडेट करें, ताकि जनता में किसी भी प्रकार की अफवाह या भय न फैले।
सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश
मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे एक ड्यूटी अधिकारी नामित करें, जो आपात स्थितियों में विभागीय समन्वय और संचार का जिम्मा संभालेगा। इन अधिकारियों की संपर्क जानकारी शाम तक मुख्य सचिव कार्यालय में जमा कराई जाएगी।
उच्चस्तरीय भागीदारी
बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य, सिंचाई, ऊर्जा, लोक निर्माण, खाद्य आपूर्ति, उच्च शिक्षा, उद्योग, पंचायत, शहरी निकाय और सूचना विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ, होमगार्ड्स और रेलवे पुलिस के प्रतिनिधियों ने भी आपसी समन्वय को लेकर अपने सुझाव दिए।