सोनीपत ,19 मई 2025: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार की गई है, की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस गंभीर मामले पर अपना पहला बयान देते हुए साफ कहा कि देशद्रोही तत्वों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कदम उठाएगी।
सीएम सैनी का सख्त संदेश
रविवार को सोनीपत में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “हरियाणा सरकार और हमारे अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ देशविरोधी ताकतों पर नजर बनाए हुए हैं। जो लोग देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में कोई ढील नहीं बरती जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ‘Travel With JEO’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसके 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसे हाल ही में दिल्ली के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वह पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को निष्कासित कर दिया था।
जासूसी के गंभीर आरोप
FIR के मुताबिक, ज्योति साल 2023 में वीजा के लिए पाकिस्तान उच्चायोग गई थी, जहां उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। इसके बाद वह दो बार पाकिस्तान गई और वहां अली अहवान नाम के व्यक्ति से मिली, जिसने उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों से कराई।
FIR के अनुसार, वह शाकिर और राणा शाहबाज जैसे अधिकारियों के संपर्क में भी रही। पुलिस का दावा है कि वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा करती थी। संदेह से बचने के लिए उसने शाहबाज का नंबर ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था।
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं जैसे –
“Indian Girl in Pakistan”
“Exploring Lahore”
“Visit to Katas Raj Temple”
“Luxury Bus Ride in Pakistan”
इन वीडियो के जरिए वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही और उसे लाखों व्यूज़ मिले।
पुलिस हिरासत में जांच जारी
ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और जांच एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।