Saturday , 24 May 2025

Covid-19 Alert: भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, JN.1 वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता – दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर

नई दिल्ली, 24 मई 2025 – भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। चीन, थाईलैंड, पाकिस्तान और सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को देशभर से कुल 312 एक्टिव केस सामने आए हैं, जिनमें केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कहां कितने मरीज? यहां जानिए पूरी लिस्ट

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश नए केस एक्टिव केस
केरल 95
तमिलनाडु 66
महाराष्ट्र 56
गुजरात 20 (कुल 40) 33
दिल्ली 23
उत्तर प्रदेश (गाजियाबाद) 4 4 (3 आइसोलेशन में)
हरियाणा 5
कर्नाटक 16
पुडुचेरी 10
राजस्थान 2
सिक्किम 1
पश्चिम बंगाल 1

JN.1 वैरिएंट और सब-वैरिएंट LF7 व NB1.8 के मामले बढ़े

इस बार कोरोना संक्रमण के पीछे ओमिक्रोन का नया वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक ये वैरिएंट अब तक पहले की तरह घातक नहीं दिख रहे, फिर भी सतर्कता जरूरी है।


दिल्ली सरकार ने जारी की कोविड एडवाइजरी

दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाएं और वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, हर पॉजिटिव मरीज के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट रोज़ाना दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।


इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

  • हल्का बुखार या गले में खराश

  • नाक बहना या बंद होना

  • बदन दर्द या सिरदर्द

  • थकान या सूखी खांसी

  • सांस लेने में तकलीफ

विशेषज्ञों की सलाह:

  • सार्वजनिक जगहों, अस्पतालों और ट्रांसपोर्ट में मास्क ज़रूर पहनें।

  • साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।

  • संक्रमित महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


सावधानी ही बचाव है!

कोरोना का खतरा भले कम हो चुका हो, लेकिन बिलकुल खत्म नहीं हुआ है। नए वैरिएंट्स की मौजूदगी के बीच ज़रूरत है सतर्कता और सजगता की। प्रशासन अलर्ट मोड पर है, लेकिन जिम्मेदारी हर नागरिक की भी है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *