Thursday , 22 May 2025
ऑपरेशन

ऑपरेशन सिंदूर: जांबाजों ने दी आतंक को करारा जवाब- हरियाणा CM

चंडीगढ़/नई दिल्ली:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हें बधाई दी और सेना के साहस को सलाम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के जांबाज सैनिकों ने आतंकियों को उनकी सरजमीं पर जाकर धूल चटाई है, जो सिर्फ एक निर्णायक नेतृत्व में ही संभव हो सकता है।

सीएम सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहलगाम की घटना ने देश को झकझोर दिया था। निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले ने देशवासियों में आक्रोश भर दिया था। ऐसे समय में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि आतंक को उसकी जन्मभूमि पर ही खत्म किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में असुरक्षा का माहौल था, लेकिन आज भारत आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तानी जमीन पर जाकर आतंकी ठिकानों का खात्मा यह दर्शाता है कि अब भारत सहन नहीं करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “देश में अब संतुष्टि का भाव है और आतंकियों में डर बैठ गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सुरक्षित और सशक्त बना है।”

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *