चंडीगढ़, 22 मई 2025 – पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला। ईमेल में कोर्ट परिसर में बम होने की जानकारी दी गई, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया।
पंचकूला पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया। सुरक्षा कारणों से मुख्य न्यायाधीश, वकीलों, न्यायिक कर्मचारियों और आम जनता को बाहर निकाल दिया गया। अदालत की कार्यवाही को भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बम स्क्वॉड की टीमें परिसर के अंदर हर कोने की गहनता से तलाशी ले रही हैं। डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर्स के जरिए बम की खोजबीन जारी है।