कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर एक बार फिर भारतीय सिनेमा की शान ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने क्लासिक देसी अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। सफेद रंग की खूबसूरत बनारसी साड़ी, सिंदूर, पारंपरिक गहनों और आत्मविश्वास से लबरेज़ मुस्कान के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे ‘कान्स की ओजी क्वीन’ क्यों कहलाती हैं।
मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की गई आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी में ऐश्वर्या ने भारतीय संस्कृति की गरिमा को ग्लोबल मंच पर शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। साड़ी में असली सोने और चांदी की जरदोजी कढ़ाई, हाथ से बुना टिश्यू दुपट्टा और रॉयल रूबी नेकलेस उनके पूरे लुक में चार चाँद लगा रहा था।
रेड कार्पेट पर चलते हुए ऐश्वर्या ने ‘देवदास’ की पारो की झलक दी — सिंदूर से सजे माथे, हाथ हिलाते हुए ‘नमस्ते’ और फ्लाइंग किस देते हुए उन्होंने दर्शकों और फैंस का दिल जीत लिया।
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैन्स ने जमकर तारीफ की। किसी ने लिखा, “क्वीन इज़ बैक”, तो किसी ने कहा, “ये है असली भारतीय खूबसूरती का जलवा।”
कान्स 2002 में पारंपरिक साड़ी में डेब्यू के बाद से लेकर अब तक, ऐश्वर्या हर साल अपनी स्टाइल और संस्कृति दोनों से दुनिया को प्रभावित करती आ रही हैं। इस साल का लुक उनके फैंस के लिए एक भावुक याद के तौर पर भी सामने आया — जब उन्होंने पहली बार शाहरुख खान के साथ कान्स रेड कार्पेट पर कदम रखा था।