आगरा, 18 मई 2025: आगरा के सराफा कारोबारियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब एक भरोसेमंद कारीगर करोड़ों का सोना लेकर फरार हो गया। पश्चिम बंगाल का रहने वाला यह कारीगर, जो पिछले 10 साल से आगरा के शाहगंज इलाके में किराए पर रहकर सोने-चांदी के जेवरात बनाने का काम कर रहा था, अचानक गायब हो गया। जांच के बाद सामने आया कि वह साउथ अफ्रीका भाग चुका है।
पुलिस ने गुजरात से आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो खुद भी विदेश भागने की फिराक में थी। पूछताछ में महिला ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसका पति ‘भापी’ ऑनलाइन लॉटरी का आदी था और लाखों रुपये हार चुका था। बढ़ते कर्ज के चलते उसने आगरा के कई सराफा कारोबारियों से सोना और नकदी लेकर चुपचाप देश छोड़ दिया।
पुलिस का दावा: या तो जेवर बेचकर गया या कहीं छिपा दिया सोना
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि भापी ने शहर के व्यापारियों के साथ विश्वास कायम कर पहले छोटी डील्स में काम किया और फिर धीरे-धीरे करोड़ों रुपये के जेवरात ले उड़ा। शाहगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी या तो सारा सोना बेच चुका है या फिर उसे किसी सुरक्षित स्थान पर छुपाकर विदेश भागा है।
गुजरात से पत्नी गिरफ्तार, आगरा लाकर होगी गहन पूछताछ
शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विरेश पाल सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ रही है, पीड़ितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी की पत्नी का पता लगाया और उसे गुजरात से गिरफ्तार कर आगरा लाया जा रहा है।