बुहावी (हरियाणा), 17 मई: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव बुहावी में ‘तिरंगा यात्रा’ की अगुवाई करते हुए देशभक्ति की नई अलख जगाई। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता, गरिमा और आत्मबल का प्रतीक बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत बुहावी को विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर राष्ट्र की रक्षा में सहभागी बनें।
ऑपरेशन सिंदूर: चार दिन में पाकिस्तान घुटनों पर
मुख्यमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने मात्र चार दिनों में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों और 11 एयरबेस को ध्वस्त कर दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक जवाबी कार्रवाई नहीं, नए भारत का प्रतिशोध था।
सैनिकों की वीरता को सलाम, माताओं को प्रणाम
मुख्यमंत्री सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों और उन्हें जन्म देने वाली माताओं को प्रणाम करते हुए कहा, “यह तिरंगा यात्रा उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है।” उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे देशभक्ति की इस भावना को जीवन भर संजोए रखें।
गांव-गांव में बसी है देशभक्ति
हरियाणा की धरती को वीरों की जन्मस्थली बताते हुए सैनी ने कहा, “गांवों की मिट्टी के कण-कण में देशभक्ति रची-बसी है।” तिरंगा यात्रा के माध्यम से गांव बुहावी ने साबित कर दिया कि ग्रामीण भारत आज भी देश के लिए मर-मिटने का जज्बा रखता है।
गैर-सैन्य मोर्चों पर भी भारत का पलटवार
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भारत ने केवल सैन्य मोर्चे पर ही नहीं, बल्कि सिंधु जल संधि निलंबित करने, वीजा और व्यापार रोकने, अटारी बॉर्डर सील करने और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग करने जैसे कदम भी उठाए।
भारत की शांति को कमजोरी न समझे कोई: सैनी
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत युद्ध नहीं, शांति का पक्षधर है, लेकिन यदि कोई देश भारत की अस्मिता पर आंच लाने की कोशिश करेगा, तो उसे माकूल जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब कमजोर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर, सशक्त और वैश्विक मंचों पर सम्मानित राष्ट्र बन चुका है।
भीड़ ने बढ़ाया जज्बा
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस आयोजन में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा और भाजपा जिला अध्यक्ष तजेंद्र सिंह गोल्डी सहित कई गणमान्य नेता भी मौजूद रहे।