भिवानी, हरियाणा | 15 मई 2025 — हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार शाम को अचानक उठा एक भीषण रेतीला तूफान (Sandstorm in Haryana) ने राजस्थान बॉर्डर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। यह धूलभरी आंधी (Dust Storm) इतनी तेज और घनी थी कि 200 मीटर से आगे कुछ भी दिखाई देना मुश्किल हो गया।
सिवानी मंडी में तूफान का केंद्र
भिवानी के सिवानी मंडी क्षेत्र में रेतीले बवंडर (Dust Cyclone in Siwani) ने बवंडर जैसी आकृति ले ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि यह तूफान एक विशाल दीवार की तरह आगे बढ़ता दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, रेत इतनी ऊंचाई तक उठी कि मकानों की ऊपरी मंजिलें भी धूल में छिप गईं।
60 किलोमीटर तक रहा तूफान का प्रभाव
यह रेतीला तूफान राजस्थान सीमा से सिवानी होते हुए लगभग 60 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गया। हिसार बॉर्डर से सटे इलाके भी इसकी चपेट में आ गए। हालांकि, अच्छी खबर यह रही कि तूफान की रफ्तार कुछ समय बाद कम हो गई, जिससे बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
यातायात और जनजीवन प्रभावित
तूफान के चलते सड़क पर चल रहे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर बेहद कम रह गई। रेत के गुबार ने न केवल वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी बल्कि कई घरों की छतों तक को धूल से ढक दिया।