Monday , 19 May 2025
जेवर को मिला नया ताज

जेवर को मिला नया ताज: एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बाद अब सेमीकंडक्टर यूनिट, 3706 करोड़ का होगा निवेश

नई दिल्ली/जेवर / 14 मई 2025 :  उत्तर प्रदेश के जेवर में विकास की रफ्तार और तेज होने जा रही है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी जैसी मेगा परियोजनाओं के बाद अब केंद्र सरकार ने जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गई। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में दी।

यह अत्याधुनिक यूनिट HCL और Foxconn के संयुक्त उपक्रम के तहत बनाई जाएगी, जिस पर करीब ₹3706 करोड़ का निवेश होगा। इस यूनिट में हर महीने 20,000 वेफर्स और लगभग 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का उत्पादन किया जाएगा, जो मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़ में इस्तेमाल होंगी।

जेवर बनेगा सेमीकंडक्टर हब

सेमीकंडक्टर यूनिट के बनने से जेवर और आसपास के क्षेत्रों में तेज औद्योगिक विकास होगा। यह यूनिट न केवल तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को भी मजबूत करेगी।

युवाओं के लिए बड़ा अवसर

इस परियोजना से करीब 2000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। यूनिट में देश के छात्रों द्वारा डिज़ाइन की गई 20 प्रकार की चिप्स का भी उत्पादन किया जाएगा, जो भारत की डिजाइन और इनोवेशन क्षमता को दर्शाता है।

जेवर अब एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और सेमीकंडक्टर निर्माण – तीन प्रमुख विकास परियोजनाओं के साथ उत्तर भारत का नया टेक्नोलॉजी और औद्योगिक हब बनने की ओर अग्रसर है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *