Monday , 19 May 2025
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने इंदिरा गांधी और विपक्ष को आड़े हाथों लिया

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने इंदिरा गांधी और विपक्ष को आड़े हाथों लिया: “सीजफायर के बाद लड़ाई खत्म नहीं हुई”

चंडीगढ़, 12 मई – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “इंदिरा गांधी के समय में जितना नुकसान देश का किसी ने नहीं किया।” उनके अनुसार, शिमला समझौता के लिए इंदिरा गांधी को कभी माफ नहीं किया जा सकता, क्योंकि उस समय की गई गलतियों ने देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया।

इंदिरा गांधी पर तंज

श्रम मंत्री विज ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर के संदर्भ में कहा, “इंदिरा गांधी जब इस देश की प्रधानमंत्री थी तो उससे ज्यादा नुकसान इस देश का किसी ने नहीं किया।” उन्होंने शिमला समझौते की आलोचना करते हुए कहा कि अगर उस समय पाकिस्तान से पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) मांगा गया होता, तो युद्ध वहीं खत्म हो सकता था। विज ने यह भी कहा, “जो लड़ाई सेना ने मैदान में जीती, वह लड़ाई इंदिरा गांधी ने टेबल पर हार दी।”

सीजफायर और लड़ाई की वास्तविकता

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर पर अनिल विज ने कहा कि यह लड़ाई का अंत नहीं है। उन्होंने कहा, “सीजफायर (युद्धविराम) ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई। सेनाएं अभी भी बॉर्डर पर कड़ी हैं।” उन्होंने पाकिस्तान को ‘ना-पाकिस्तान’ बताते हुए कहा कि जब तक सेनाएं बैरकों में नहीं जातीं, तब तक युद्ध खत्म नहीं माना जा सकता।

मोदी जी का स्पष्ट संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में अनिल विज ने कहा कि मोदी जी का साफ पैगाम है, “अगर तुम गोली मरोगे, हम गोला मारेंगे।” विज ने कहा कि पाकिस्तान ने यह देख लिया कि भारत की ताकत क्या है और इसे समझने के बाद पाकिस्तान को यथास्थिति माननी पड़ी।

विपक्ष और विशेष सत्र

विपक्ष द्वारा सीजफायर के बाद विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर अनिल विज ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “सत्र बुलाकर क्या करेंगे? सिक्रेट बातें डिस्क्लोज नहीं की जा सकतीं।” उन्होंने विपक्ष को यह भी चेतावनी दी कि युद्ध से संबंधित जानकारी कभी भी सार्वजनिक नहीं की जाती, क्योंकि यह देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

पंजाब में पानी का विवाद

हरियाणा और पंजाब के बीच पानी के विवाद पर अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाने पर लिया। विज ने कहा, “जब मामला कोर्ट में चला गया है तो मान साहब, कोर्ट में ही बात करें, हम कोर्ट में जवाब देंगे।” उन्होंने मान पर आरोप लगाया कि बिना तथ्यों के आरोप लगाना गलत है।

कांग्रेस पर कटाक्ष

अनिल विज ने कांग्रेस को नासमझ बताते हुए कहा कि युद्ध की सारी बातें लीक नहीं की जातीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आर्मी में तो खुद सैनिकों को भी नहीं पता होता कि कौन सी मिसाइल कहां और कब चलानी है, क्योंकि यह लड़ाई की रणनीति होती है।

यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है, और विपक्ष ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। अनिल विज के बयान से यह साफ जाहिर होता है कि उनकी सरकार सुरक्षा और राष्ट्रहित को लेकर बेहद संजीदा है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *