अंबाला, 9 मई 2025: पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लोन की मांग करने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विज ने पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे देश का तो “हवा पानी भी बंद कर देना चाहिए”।
अनिल विज ने पाकिस्तान की स्थिति की तुलना महाभारत से करते हुए कहा, “अब समय आ गया है जब यह तय करना होगा कि किसे पांडवों के साथ खड़ा होना है और किसे कौरवों के साथ। दुनिया के ज़्यादातर देश अब भारत के समर्थन में खड़े हैं, पाकिस्तान के साथ तो केवल दो-तीन देश ही बचे हैं।”
विज बोले– युद्ध हो रहा है, पाकिस्तान रो रहा है
विज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। “हमारे सैनिक सीमा पर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और देश को एकजुट रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस युद्ध के नायक हैं और वह पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं।”
पंजाब पर भी साधा निशाना
बीबीएमबी से पानी छोड़ने के मामले में पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि पंजाब हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। “पंजाब सरकार संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को नहीं मानती। फोर्स भेजकर ताले लगाना और धमकाना लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।”
देश में एकता की अपील
अनिल विज ने सभी देशवासियों से अपील की कि ऐसे समय में राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि भारत हर मोर्चे पर मज़बूती से खड़ा है और पाकिस्तान को जवाब मिल चुका है, आगे जो होगा वह सबके सामने है।