नई दिल्ली, 9 मई: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए लगातार तीन पोस्ट के जरिए उन्होंने न सिर्फ देश की सेना को सलाम किया, बल्कि राष्ट्रीय धरोहरों और सांस्कृतिक प्रतीकों को याद कर भावनात्मक संदेश भी दिया।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भले ही सीधे कोई पोस्ट नहीं किया गया हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की पोस्टिंग का यह सिलसिला उस पृष्ठभूमि में आया है जब देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की बहादुरी का जश्न मना रहा है।
राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक गौरव का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले पोस्ट में अमेरिकी पादरी रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को नया पोप चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा:
“मैं भारत की जनता की ओर से परमपावन पोप लियो कश् को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं… भारत हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ निरंतर संवाद और सहभागिता के लिए प्रतिबद्ध है।”
इसके बाद पीएम मोदी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा:
“मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने जो साहस दिखाया, वह आज भी प्रेरणा है। मां भारती को समर्पित उनका पराक्रमी जीवन हमारे लिए पथ-प्रदर्शक रहेगा।”
तीसरे पोस्ट में रवींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:
“गुरुदेव टैगोर के कार्यों ने न केवल मानवता का संदेश दिया, बल्कि राष्ट्रवाद की चेतना भी जगाई। शांति निकेतन के ज़रिए शिक्षा और आत्मविकास का अद्वितीय मॉडल प्रस्तुत किया गया।”
कैबिनेट में ऑपरेशन सिंदूर को मिली सराहना
7 मई को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की रणनीतिक सफलता पर जानकारी दी और सेना की प्रशंसा करते हुए इसे “गर्व का पल” बताया। कैबिनेट मंत्रियों ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की और भरोसा जताया कि उनका निर्णय देश को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बना रहा है।