अंबाला,03 अप्रैल : रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने एक बेहद सराहनीय और जनहितकारी पहल की घोषणा की है। क्लब की ओर से 9 से 14 साल की स्कूल जाने वाली बच्चियों को मुफ्त में सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया जाएगा। यह टीका जीवन में केवल एक बार लगाना होता है और इसके बाद बच्चियों को इस घातक बीमारी से जीवनभर सुरक्षा मिलती है।
इस विशेष अभियान की जानकारी रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के प्रधान कमलप्रीत सिंह सभरवाल ने दी। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में किया जाएगा, ताकि बच्चियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। यह पहल खासतौर पर उन परिवारों के लिए राहत भरी खबर है, जो इस महंगे टीके का खर्च नहीं उठा सकते।
कमलप्रीत सभरवाल ने बताया कि इस अभियान में शामिल होने के लिए अभिभावकों को एक कंसेंट फॉर्म भरना होगा, जिस पर उनके हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। फॉर्म जमा होते ही बच्ची का नाम रजिस्ट्रेशन सूची में शामिल कर लिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथि:
कंसेंट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 27 मई 2025
संपर्क करें:
प्रधान कमलप्रीत सिंह सभरवाल – मोबाइल नंबर: 93153 48868