Sunday , 4 May 2025

हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर गरमाए सियासी तेवर: अनिल विज बोले – “पंजाब ने प्यासे हरियाणा का गिलास छीन लिया”

चंडीगढ़/अम्बाला, 03 अप्रैल। हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर चल रहे विवाद ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया जब हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। विज ने कहा, “पंजाब की संस्कृति तो छबील लगाकर प्यासे को पानी पिलाने की थी, लेकिन आज इसी पंजाब ने हरियाणा के लोगों के पीने वाले पानी का गिलास छीन लिया है।”

 

भाखड़ा डैम पर पंजाब द्वारा सुरक्षा कड़ी करने और हरियाणा को पानी न देने के फैसले पर मंत्री विज ने इसे “संघीय ढांचे के खिलाफ” बताया। उन्होंने कहा, “अगर हम आपकी रेल और सड़कें रोक दें तो क्या हाल होगा? हम ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि हम फेडरल स्ट्रक्चर में विश्वास रखते हैं।”

 

आज जल संकट पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की सराहना करते हुए विज ने कहा कि कॉमन इंटरेस्ट के मुद्दों पर सभी दलों को एकजुट होकर रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक) मुद्दे पर भी इसी तरह की बैठकें की जाती रही हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *