चंडीगढ़, 20 मई: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा को ‘शून्य अपराध राज्य’ बनाना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने साफ कर दिया कि गैंगस्टरों, नशा तस्करों और साइबर अपराधियों पर अब सीधा और सख्त वार किया जाएगा।
सिविल सचिवालय में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जमीन पर मिलकर टीम वर्क के साथ काम करने के निर्देश दिए ताकि अपराध और असामाजिक तत्वों को पूरी तरह जड़ से खत्म किया जा सके।
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश:
- शिकायतों पर तत्काल एफआईआर और त्वरित कार्रवाई हो।
- थानों में जनता की बात धैर्यपूर्वक सुनी जाए, उन्हें बार-बार दौड़ाया न जाए।
- गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ा एक्शन, विदेश से प्रत्यर्पण में तेजी।
- यूट्यूब पर आपत्तिजनक कंटेंट पर निगरानी और सख्त कार्रवाई।
- सीसीटीवी निगरानी को मजबूत किया जाएगा।
नशा मुक्त हरियाणा की दिशा में ठोस कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि नशे के खिलाफ सरकार के साइक्लोथॉन जैसे अभियानों ने जागरूकता बढ़ाई है। युवाओं को खेलों और जनजागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ने के सार्थक प्रयास किए गए हैं। सीमावर्ती जिलों में पुलिस निगरानी बढ़ाकर सप्लाई चेन को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. सुमिता मिश्रा के मुताबिक:
4,054 गांव और 859 वार्ड नशा मुक्त घोषित।
2,515 गांवों में खेल गतिविधियों में 1.96 लाख युवाओं की भागीदारी।
2,482 जनजागरूकता कार्यक्रमों में 16.5 लाख लोगों की भागीदारी।
साइबर क्राइम और दोहराए अपराधियों पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर ठगी पर लगाम लगाने के लिए एक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की विशेष बैठक होगी। बार-बार अपराध करने वालों और पैरोल पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।