Wednesday , 21 May 2025

हरियाणा में सिख उद्योगपतियों की मजबूत दस्तक: मुख्यमंत्री से मुलाकात में निवेश और विकास को लेकर हुई अहम बातचीत

चंडीगढ़, 20 मई: हरियाणा में उद्योग और निवेश के लिए सिख उद्यमियों का उत्साह अब एक नए मुकाम पर है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर में मुलाकात के दौरान सिख उद्योगपतियों के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाओं और सामाजिक योगदान जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

 

इस मुलाकात में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी जैसे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह और विदेश सहयोग विभाग के एडवाइजर पवन चौधरी भी मौजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री का बड़ा बयान:

“हरियाणा सरकार उद्योग, निवेश और सामाजिक सहयोग—तीनों मोर्चों पर संतुलित और तेज़ी से काम कर रही है। हम ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को और सरल व पारदर्शी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।” — नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *