Monday , 19 May 2025
नोरा फतेही का 'द रॉयल्स' में शाही अंदाज़
नोरा फतेही का 'द रॉयल्स' में शाही अंदाज़

नोरा फतेही का ‘द रॉयल्स’ में शाही अंदाज़, आयशा ढोंडी के किरदार ने जीता दर्शकों का दिल – बीटीएस तस्वीरें वायरल

मुंबई, 14 मई 2025 : बॉलीवुड और ग्लोबल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक चमकता सितारा बन चुकीं नोरा फतेही इन दिनों ओटीटी सीरीज़ ‘The Royals’ में अपने दमदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में उनके किरदार ‘आयशा ढोंडी’ ने जहां एक ओर राजसी गरिमा दिखाई, वहीं दूसरी ओर शक्ति, रणनीति और इमोशनल लेयर्स से दर्शकों को गहराई तक छू लिया। अब नोरा ने इस किरदार से जुड़ी कुछ बिहाइंड द सीन (BTS) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है।

“द बैडी प्रिंसेस” नोरा का नया अवतार

नोरा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में वह गुलाबी साड़ी में बेहद शाही और ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। उनका सॉफ्ट मेकअप, रॉयल ज्वेलरी और आत्मविश्वास से भरा लुक न केवल उनके किरदार की गहराई को उजागर करता है, बल्कि फैशन इंडस्ट्री के लिए भी नया बेंचमार्क सेट करता है।

“अदाएं तेरी” ने रचा जादू

नोरा और ईशान खट्टर पर फिल्माया गया म्यूज़िकल सीक्वेंस “अदाएं तेरी” दर्शकों का फेवरेट बन चुका है। महज़ 45 मिनट में शूट किए गए इस गीत ने अपनी विजुअल एलिगेंस और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के चलते सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दर्शकों ने इसे “Pure Screen Magic” की उपाधि दी है।

उनकी पिछली फिल्म ‘Be Happy’ को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला, और अब फैंस को उनके अपकमिंग साउथ प्रोजेक्ट ‘कंचना 4’ का बेसब्री से इंतजार है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *