चंडीगढ़, 12 मई : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरखी दादरी सिटी के कनिष्ठ अभियंता (JE) राजेन्द्र सिंह को ड्यूटी में लापरवाही और बिजली कनेक्शन के मामले में निगम को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
राजेन्द्र सिंह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) में एसडीओ/ओपी, शहर चरखी दादरी के अंतर्गत एएफएम/एरिया-इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। आरोप है कि उन्होंने विद्युत कनेक्शन जारी करते समय नियमों की अनदेखी की, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
ऊर्जा मंत्री को मिली शिकायत और चार्जशीट के आधार पर यह सख्त कदम उठाया गया है। चार्जशीट में राजेन्द्र सिंह पर कर्तव्य की उपेक्षा और लापरवाही जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसे ऊर्जा मंत्री के कार्यालय को सौंपा, जिसके आधार पर DHBVNL के प्रबंध निदेशक को निलंबन के आदेश जारी करने को कहा गया।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।