नई दिल्ली,10 मई : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब और खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है। शनिवार को हुई सेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान अब सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही नहीं, बल्कि स्कूलों और अस्पतालों तक पर हमले की कोशिश कर रहा है। भारत ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय नियमों का घोर उल्लंघन करार दिया है।
इन शहरों और ठिकानों को बनाया गया निशाना
कर्नल सोफिया के अनुसार, श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक भारत के 26 से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। मुख्य रूप से जिन ठिकानों पर हमले की कोशिश हुई, उनमें शामिल हैं:
- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, अवंतीपोरा, उधमपुर, कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, अखनूर
- पंजाब: पठानकोट, बठिंडा, फिरोजपुर
- हरियाणा/चंडीगढ़: आदमपुर, चंडीगढ़
- राजस्थान: सूरतगढ़
- गुजरात: भुज, नलिया
हाई-स्पीड मिसाइल से हमला करने की कोशिश
सबसे गंभीर जानकारी यह रही कि रात 1:40 बजे, पाकिस्तान ने हाई-स्पीड मिसाइल से पंजाब के एयरबेस स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश की। हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
स्कूल और अस्पताल पर हमला – गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराध
कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतिपोरा और उधमपुर में स्थित वायुसेना चिकित्सा केंद्रों और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाया। इसे उन्होंने “अनप्रोफेशनल और निंदनीय कृत्य” करार दिया।
डिसइंफॉर्मेशन फैलाने की कोशिश
पाकिस्तान ने सूरतगढ़ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में गोला-बारूद नष्ट होने की झूठी खबरें फैलाकर डिसइंफॉर्मेशन वॉरफेयर को बढ़ावा दिया। इसका उद्देश्य भारत के मनोबल को तोड़ना था, लेकिन भारतीय सेना ने संयमित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी।
पाकिस्तान की सेना कर रही है तैनाती, भारत तैयार
भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान सीमा पर अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हर हमला मुंहतोड़ जवाब जरूर मिलेगा।