नई दिल्ली, 7 मई 2025 — पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने दिखाई सख्ती। 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली की जान लेने वाले हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जो तीनों सेनाओं—थल, वायु और नौसेना—के संयुक्त प्रयास से अंजाम दी गई है।
9 टारगेट, जीरो टॉलरेंस
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह ऑपरेशन पूरी तरह से केंद्रित और एंटी-टेरेरिस्ट उद्देश्य के साथ किया गया। कार्रवाई में किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, केवल उन स्थानों पर हमला हुआ जहाँ से भारत में आतंक फैलाने की साजिशें रची जाती थीं।
सेना आज सुबह 10 बजे करेगी प्रेस ब्रीफिंग
भारतीय सेना आज सुबह 10 बजे PIB मीडिया सेंटर, नई दिल्ली में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जहाँ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सभी पहलुओं—लक्ष्य, रणनीति और परिणाम—पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। देशभर की निगाहें इस ब्रीफिंग पर टिकी हैं।
भारत का स्पष्ट संदेश: “आतंक के खिलाफ कोई रहम नहीं”
भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है। संयम के बावजूद, भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्रीय संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा। यह ऑपरेशन दिखाता है कि भारत न केवल हमलों का जवाब देना जानता है, बल्कि जिम्मेदार लोगों को सटीक रूप से निशाना भी बना सकता है।