Thursday , 8 May 2025

अनिल विज का पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान – “हमने बता दिया कि हम तुम्हारे बाप हैं”

अंबाला,07 अप्रैल : भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जो उन्होंने कहा था, वो कर के दिखाया है।

 

विज ने कहा, “प्रधानमंत्री ने पहले ही दिन कह दिया था कि एक-एक को ठोकेंगे, एक-एक से बदला लेंगे और आज भारत ने कई जगहों पर पाकिस्तान पर हमला करके यह साबित कर दिया है।”

 

उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वो भविष्य में कोई हरकत करने की स्थिति में नहीं रहेगा। विज ने भारत की सेना को “बहुत तगड़ी” बताते हुए कहा, “पाकिस्तान बार-बार एटम बम की धमकी देता है, लेकिन हम बता देना चाहते हैं कि हम तुम्हारे बाप हैं। हम तुम्हें उड़ने ही नहीं देंगे।”

 

विज ने यह भी कहा कि भारत के पास भी परमाणु हथियार हैं और वो कोई ‘कंचे खेलने’ के लिए नहीं रखे गए हैं।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *