गुरुग्राम, 5 मई 2025: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक अज्ञात महिला का शव सूटकेस में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक खाली स्थान से बरामद किया गया। पुलिस को सूटकेस में शव मिलने की सूचना शनिवार शाम मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। महिला के शव को देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और उसकी पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है।
सूटकेस में मिला शव
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम की है जब पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर शिव नादर स्कूल के पास एक सूटकेस में शव पड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की, जो एक काले रंग के सूटकेस में था। शव एक महिला का था, जिसकी उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच मानी जा रही है। महिला ने हरे रंग का टॉप और जींस पहन रखा था। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे महिला की पहचान हो सके।
हत्या की आशंका और जांच की दिशा
पुलिस ने घटनास्थल पर सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच की प्रक्रिया शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि महिला की हत्या की गई थी और उसके शव को किसी अन्य स्थान से लाकर यहां फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए महिला की शारीरिक पहचान के कुछ निशान जुटाए हैं। महिला के दाएं हाथ पर एक कड़ा पहना हुआ था और उसकी कलाई पर एक टैटू भी था। बाएं हाथ में ब्रेसलेट और अंगूठे पर आठ अंक का टैटू था। इसके अलावा, महिला के शरीर पर बाएं कंधे के पास ‘मां’ शब्द काले और लाल रंग से गुदा हुआ था।
महिला की पहचान में मदद के लिए पुलिस ने की अपील
गुरुग्राम पुलिस ने महिला की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस महिला के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, उसे 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि महिला का शव यहां कैसे आया और इस घिनौने अपराध को किसने अंजाम दिया।