नई दिल्ली: WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। अब यूजर्स WhatsApp Web पर भी बिना कोई ऐप इंस्टॉल किए सीधे ब्राउज़र से वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो लैपटॉप या डेस्कटॉप पर WhatsApp का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
अब तक WhatsApp Web पर केवल चैटिंग की सुविधा थी और कॉलिंग के लिए मोबाइल ऐप या डेस्कटॉप ऐप की जरूरत पड़ती थी। लेकिन अब यह बाधा खत्म हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर WhatsApp Web के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में देखा गया है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
नए फीचर के तहत, चैट विंडो में दाईं ओर फोन और वीडियो कैमरा आइकन दिखेंगे। यूजर्स इन आइकनों पर क्लिक करके सीधे कॉल कर पाएंगे।
इस अपडेट से करोड़ों यूजर्स को राहत मिलेगी और WhatsApp Web का उपयोग पहले से कहीं ज्यादा आसान और प्रभावशाली बन जाएगा।