Thursday , 1 May 2025

पंजाब के पूर्व मंत्री को अमेरिका यात्रा से रोका गया, IGI एयरपोर्ट पर पासपोर्ट जब्त

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 1 मई 2025: पंजाब की राजनीति में एक प्रतिष्ठित नाम और शिरोमणि अकाली दल (सुधार) के मुखर नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर को अमेरिका यात्रा से अचानक रोक दिए जाने से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। वे बुधवार रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लॉस एंजिल्स रवाना होने वाले थे, जहां वे अपनी पोती की शादी में शिरकत करने जा रहे थे। लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने पासपोर्ट जब्त कर यात्रा से रोक दिया।

 

आरोप: पासपोर्ट के दुरुपयोग की सूचना

इमिग्रेशन अधिकारियों ने छोटेपुर को जानकारी दी कि उनके पासपोर्ट के दुरुपयोग की एक सूचना दर्ज है, जिस आधार पर उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती। छोटेपुर ने इस कदम पर कड़ा ऐतराज जताया है और कहा है कि उनके पास सभी दस्तावेज वैध हैं, और उन पर किसी भी प्रकार का आपराधिक या सिविल केस लंबित नहीं है।

 

 “मैं अपनी पोती की शादी में शामिल होने जा रहा था। मेरे पास सारे कागज़ात थे, लेकिन मुझे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अधिकारियों ने मेरी बात सुनने से भी इनकार कर दिया,” — सुच्चा सिंह छोटेपुर, मीडिया से बातचीत में

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *