अंबाला,30 अप्रैल। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर सियासी हमला बोलते हुए तीखी टिप्पणी की है। कांग्रेस द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘सिर कटे नायक’ की तस्वीर पोस्ट करने और फिर उसे हटाने के मामले पर विज ने कहा कि यह हरकत “देशद्रोह” के समान है और कांग्रेस अब देश की पार्टी कहलाने लायक नहीं रही।
अनिल विज ने अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “हर कौम, हर सेना युद्ध में अपने नायक का सिर ऊँचा रखती है, लेकिन कांग्रेस ने युद्ध से पहले ही नायक का सिर काटकर ट्वीट किया है। यह न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि देशद्रोह की पराकाष्ठा है।”
उन्होंने गुस्से में कहा, “कांग्रेस अब ‘गद्दार कांग्रेस पार्टी’ और ‘शत्रु कांग्रेस पार्टी’ के नाम से जानी जानी चाहिए। यह पार्टी अब देश की रक्षक नहीं, बल्कि गद्दार बन चुकी है।”
“जिन्हें मोदी से दिक्कत है, वे पाकिस्तान चले जाएं”
विज ने अपनी तीखी बयानबाज़ी में कहा, “देश का बच्चा-बच्चा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। ऐसे समय में कांग्रेस प्रधानमंत्री का सिर काटकर तस्वीर लगा रही है। इन्हें भारत में रहने का कोई हक नहीं है। इनके लिए कुछ समय के लिए बॉर्डर खोल देना चाहिए ताकि ये पाकिस्तान चले जाएं।”
मोदी को बताया राष्ट्रहित का नेता
प्रधानमंत्री द्वारा सेना को फ्री हैंड दिए जाने की तारीफ करते हुए विज ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी जो कर रहे हैं वह पूरी तरह से देशहित में है। उन्होंने सेना व अधिकारियों को हमेशा उनकी काबिलियत के अनुसार काम करने की पूरी छूट दी है। यही एक सशक्त नेतृत्व की पहचान है।”
अनिल विज के इस बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार है, लेकिन सोशल मीडिया पर विज के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।