चंडीगढ़, 29 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यूपीएससी 2024 में चयनित राज्य के 64 होनहार अभ्यर्थियों को सम्मानित किया और उन्हें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने अपने निवास ‘संत कबीर कुटीर’ में आयोजित समारोह में प्रतिभाओं को पवित्र गीता और स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि ये युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन 2047 के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने ‘बिना खर्ची, बिना पर्ची’ की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का ज़िक्र करते हुए बताया कि राज्य में 1.75 लाख नौकरियां मेरिट के आधार पर दी गई हैं, जिससे युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है।
कार्यक्रम में यूपीएससी में सफल ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं की सफलता हरियाणा की छवि को देशभर में मजबूती देगी।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और सूचना निदेशक के.एम. पांडुरंग ने भी युवाओं से अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की अपील की।