चंडीगढ़, 30 अप्रैल 2025: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को ‘गद्दार’ और ‘शत्रु’ पार्टी बताते हुए कहा कि इस पार्टी को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। विज ने कहा कि “कांग्रेस के लिए पाकिस्तान का बॉर्डर कुछ समय के लिए खोल देना चाहिए, ताकि सभी कांग्रेसी वहीं चले जाएं।”
यह बयान विज ने उस वक्त दिया जब वह चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई विवादित फोटो को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस ने एक ऐसे नायक की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें सिर गायब दिखाया गया, जिससे देशभर में नाराजगी देखी गई।
“शत्रु भी ऐसा नहीं करता जो कांग्रेस ने किया” – विज
विज ने कहा, “देश और दुनिया में हर कौम अपने नायकों का सिर ऊंचा रखती है। पर कांग्रेस ने जो किया है, वह न केवल शर्मनाक है बल्कि राष्ट्र विरोधी भी है। युद्ध शुरू होने से पहले ही उन्होंने नायक का सिर काटकर ट्वीट कर दिया, ये कृत्य दुश्मन भी नहीं करते।”
उन्होंने मांग की कि “आज से कांग्रेस को ‘गद्दार कांग्रेस पार्टी’ और ‘शत्रु कांग्रेस पार्टी’ कहा जाना चाहिए।”
पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर भी विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलेगा जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए कहा, “मोदी जो कहते हैं वो करते हैं, और उन्होंने साफ कर दिया है कि जवाब जरूर दिया जाएगा।”
“देश के साथ खड़ा है हर नागरिक” – अनिल विज
विज ने प्रधानमंत्री मोदी के सेना को ‘फ्री हैंड’ देने के फैसले को देशहित में बताया और कहा कि इस समय देश युद्ध के मुहाने पर है, ऐसे में सभी राज्यों और नेताओं को एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पानी के मुद्दे पर दिए गए बयान को वापस लेने की अपील की और कहा, “सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।”