नई दिल्ली, 19 अप्रैल: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के बीच सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो इस सिंडिकेट के विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में ट्रांसपोर्टर, वितरक और फाइनेंसर शामिल हैं, जो मिलकर देश में नशे का जाल फैला रहे थे। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हेरोइन, मोबाइल फोन, आपत्तिजनक डिजिटल डेटा, और ड्रग तस्करी से संबंधित वित्तीय लेनदेन की जानकारी भी बरामद की गई है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस सिंडिकेट के तार अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुड़े हैं, जहां से ड्रग्स भारत में तस्करी के जरिए पहुंचाए जा रहे थे। यह गिरोह आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर पूरे नेटवर्क को नियंत्रित कर रहा था।