वाराणसी, 11 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 3880 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन से जुड़ी 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने कहा, “काशी मेरी है और मैं काशी का हूं। काशी के प्रेम का मैं कर्जदार हूं।” उन्होंने बताया कि बीते 10 वर्षों में बनारस ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। आज काशी न सिर्फ अपनी प्राचीनता के लिए जानी जाती है, बल्कि यह आधुनिकता की मिसाल भी बन चुकी है।
प्रधानमंत्री ने काशी को पूर्वांचल के विकास रथ का वाहक बताया और कहा कि यहां अब सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास। लेकिन कुछ लोग सत्ता के लिए परिवार का साथ, परिवार का विकास करते हैं।”