नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2025: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। पश्चिम विहार इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को उसकी चलती कार में ही निशाना बनाते हुए गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजकुमार दलाल के रूप में हुई है, जो एक फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर जिम जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि गंभीर रूप से घायल राजकुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की वारदात ऐसे हुई अंजाम
राजकुमार रोज़ की तरह शुक्रवार सुबह अपनी कार से जिम के लिए निकला था। जैसे ही वह पश्चिम विहार के एक पॉश इलाके से गुजर रहा था, तभी एक दूसरी कार में सवार हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पुलिस को मौके से एक दर्जन के करीब खाली कारतूस मिले हैं।
परिजनों का बयान: कोई दुश्मनी नहीं थी
राजकुमार के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह एक सामान्य जीवन जी रहा था और रोज़ की तरह जिम जा रहा था। यह सुनियोजित हमला लग रहा है, जिसकी वजहों से पूरा परिवार स्तब्ध है।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
पश्चिम जिला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या को प्रोफेशनल अंदाज़ में अंजाम दिया गया है, जिससे यह किसी पुरानी रंजिश या सुपारी किलिंग का मामला लग रहा है। हालांकि, सभी एंगल से जांच की जा रही है।