लखनऊ, 5 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वक्फ संशोधन बिल के पारित होने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब वक्फ बोर्ड के नाम पर ज़मीनों की हड़पप नहीं हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अब सार्वजनिक संपत्ति और राजस्व भूमि का उपयोग स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और गरीबों के लिए आवास बनाने में किया जाएगा।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा किया गया था। उन्होंने इसे कुछ लोगों के लिए लूट का साधन बताते हुए कहा कि अब इस लूट को रोका जाएगा।
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है। कांग्रेस और एआईएमआईएम ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया है। हालांकि, बिल को दोनों सदनों से व्यापक समर्थन मिला।
वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य 1995 के वक्फ अधिनियम की कमियों को दूर करना है और वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी का अधिक इस्तेमाल करना है। अब यह बिल राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।