नई दिल्ली, 21 मई 2025: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज़ आंधी, बारिश और कई इलाकों में ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन इसके साथ ही कई परेशानियां भी खड़ी कर दीं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के दौरान बिजली सप्लाई ठप हो गई, जबकि मूर्ति मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। वहीं गाजियाबाद, नोएडा और वसुंधरा जैसे क्षेत्रों में तेज़ बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
हरियाणा के अंबाला, करनाल, कैथल, सोनीपत और पंचकूला जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई। अंबाला में तेज आंधी के कारण एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी खराब मौसम की वजह से प्रभावित हुईं। मेट्रो प्रशासन ने कुछ रूट्स पर ट्रेनों की गति कम कर दी है और यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है।