Thursday , 22 May 2025
बिजली की चपेट में आया विमान: दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 227 यात्री

बिजली की चपेट में आया विमान: दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 227 यात्री

नई दिल्ली, 21 मई 2025: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 मंगलवार को उस वक्त एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई, जब खराब मौसम के चलते विमान को तेज़ टर्बुलेंस और आसमानी बिजली गिरने की घटना का सामना करना पड़ा। श्रीनगर एयरस्पेस में घने बादलों, तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच यह हादसा हुआ।

विमान में सवार 227 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से कोई हताहत नहीं हुआ। पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय के चलते विमान ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। इंडिगो एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उनकी प्राथमिक चिकित्सा भी कराई गई है।

“अचानक लगा जैसे विमान गिरने लगा हो”

घटना के चश्मदीद यात्रियों के अनुसार, मौसम बिगड़ने के बाद विमान में तेज झटके शुरू हो गए। तभी एक जोरदार धमाके के साथ विमान बिजली की चपेट में आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री डर के मारे चीख-पुकार कर रहे हैं और केबिन क्रू स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा है।

एक यात्री ने बताया, “हमने अचानक एक जोरदार आवाज़ सुनी और लगा जैसे विमान ऊपर-नीचे डोलने लगा हो। सब लोग बहुत डर गए थे।”

विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, जांच जारी

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जब विमान की जांच की गई तो उसके अगले हिस्से में दरारें और बाहरी नुकसान पाया गया। इंडिगो ने तुरंत इस विमान को उड़ान सेवा से हटा दिया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।

DGCA ने मांगी रिपोर्ट

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना का संज्ञान लेते हुए इंडिगो से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर भारत में खराब मौसम की चेतावनी जारी की थी। इस घटना ने विमानन सुरक्षा और मौसम चेतावनी प्रणाली की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *