मोहाली | 18 मई 2025 : पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सील” के तहत मोहाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। डेराबस्सी उपमंडल के हंडेसरा क्षेत्र में एक विशेष चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका, जिसमें 500 से अधिक शराब की पेटियां भरी हुई थीं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह शराब चंडीगढ़ से हरियाणा भेजी जा रही थी। ट्रक चालक संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले अमृतसर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है और अंतरराज्यीय सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
पुलिस को संदेह है कि यह तस्करी किसी संगठित गिरोह द्वारा की जा रही थी, जिसमें बड़े कारोबारी और ट्रांसपोर्ट एजेंसियां शामिल हो सकती हैं। साथ ही, हाल ही में पटियाला में पकड़े गए 600 लीटर मेथनॉल के मामले ने भी नकली शराब के खतरे को उजागर किया है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र सरकार से मेथनॉल की बिक्री और वितरण पर सख्त नियंत्रण की मांग की है। उन्होंने इंडस्ट्री एक्ट 1951 के तहत कठोर गाइडलाइन बनाने की अपील की है।