हिसार/चंडीगढ़, 17 मई 2025 — हरियाणा के हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस ने महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ज्योति पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को देश की संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराई। यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ हाई-प्रोफाइल केस बन गया है और पूरे देश में इसकी चर्चा तेज़ हो गई है।
“ट्रैवल विद-जो” यूट्यूब चैनल से शुरू हुई कहानी
पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा “ट्रैवल विद-जो” नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थी, जिसके बहाने वह अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करती थी। वर्ष 2023 में उसने पाकिस्तान यात्रा की योजना बनाई और दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन से वीजा प्राप्त करने गई, जहां उसकी मुलाकात पाक अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई।
पाकिस्तान में दो यात्राएं, खुफिया संपर्क और कोड नाम
ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह दानिश के संपर्क में लगातार बनी रही और दो बार पाकिस्तान की यात्रा की। वहां अली अहवान, शाकिर, और राणा शहबाज जैसे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़े व्यक्तियों से उसकी मुलाकात हुई। उसने शाकिर के नंबर को अपने फोन में “जट रंधावा” के नाम से सेव कर लिया ताकि कोई शक न कर सके।
सोशल मीडिया के जरिए भारत से भेजी जाती रही जानकारी
ज्योति ने लौटने के बाद व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को देशविरोधी सूचनाएं भेजना शुरू किया। वह बार-बार दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग जाकर दानिश से मुलाकात करती थी, जहां से निर्देश मिलते थे।
पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, मिली 5 दिन की रिमांड
हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और अधिकारियों का कहना है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
हरियाणा से अब तक 4 जासूस गिरफ्तार
यह पहला मामला नहीं है। हरियाणा से अब तक 4 संदिग्ध जासूसों की गिरफ्तारी हो चुकी है:
-
अरमान पुत्र जमील (नूंह, राजाका गांव) – पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए काम करने का आरोप।
-
देवेंद्र ढिल्लों (कैथल) – सेना से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का आरोप।
-
नौमान इलाही (पानीपत) – आतंकी इकबाल को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप।
-
अब ज्योति मल्होत्रा (हिसार) – यूट्यूबर बनकर पाकिस्तान से संपर्क और जासूसी गतिविधियां।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, डिजिटल प्लेटफॉर्म की हो रही निगरानी
इस घटना के बाद साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे डिजिटल माध्यमों पर सक्रियता बढ़ा दी है। यह मामला भारत में डिजिटल जासूसी के बढ़ते खतरे की गंभीर चेतावनी है।