नगला मोहम्मदपुर (हरियाणा), 15 मई: पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा को आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री वीर शहीद के पैतृक गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनके बलिदान पर पूरा देश गर्व करता है। सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने गांव में “ऑपरेशन सिंदूर शहीद दिनेश कुमार शर्मा पार्क” के निर्माण की घोषणा की। शहीद के पिता दयाचंद शर्मा द्वारा दान दी गई ढाई बीघा जमीन पर यह पार्क बनाया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गांव के सरपंच कुमार युगपुरुष के निवास पर पहुंचकर उनके दादा, स्वर्गीय पंडित शीशराम पाठक को भी श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।
गांव लौटते समय रास्ते में ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सुना। महिलाओं ने गांव की प्राथमिक पाठशाला को अपग्रेड करने की मांग रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मंजूर कर लिया।
मुख्य घोषणाएं:
नगला मोहम्मदपुर में शहीद दिनेश के नाम पर बनेगा पार्क
शहीद परिवार को दी जाएगी आर्थिक मदद और सरकारी सुविधाएं
पाठशाला को किया जाएगा अपग्रेड
शहीद दिनेश कुमार शर्मा की वीरता की गूंज आज हरियाणा के कोने-कोने में सुनाई दे रही है, और सरकार उनके बलिदान को हमेशा स्मरणीय बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।