Saturday , 10 May 2025

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री की सख्ती: एसडीओ अवनीत भारद्वाज निलंबित, हिसार में लगानी होगी रोज हाजिरी

चंडीगढ़, 8 मई: हरियाणा में ऊर्जा विभाग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। ऊर्जा मंत्री  अनिल विज की सिफारिश पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) ने अवनीत भारद्वाज, एसडीओ/ओपी, फरुखनगर सब-डिवीजन, गुरुग्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

इस संबंध में DHBVNL के प्रबंध निदेशक द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में बताया गया है कि यह कार्रवाई निराशाजनक प्रदर्शन और नियंत्रण की कमी के चलते की गई है। भारद्वाज के खिलाफ DHBVNL कर्मचारी (दंड और अपील) विनियम-2019 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है।

 

निलंबन के दौरान हिसार में रहना अनिवार्य

निलंबन के दौरान अवनीत भारद्वाज का मुख्यालय DHBVNL के एसई/ओपी सर्कल, हिसार कार्यालय में रहेगा। उन्हें हर कार्य दिवस पर वहां हाजिरी लगानी होगी। साथ ही, निलंबन अवधि में उन्हें हरियाणा सिविल सेवाएं (सामान्य) नियम-2016 के तहत देय निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

 

ऊर्जा मंत्री की रिपोर्ट बनी कार्रवाई की वजह

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में ऊर्जा मंत्री अनिल विज को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी जिसमें भारद्वाज के कार्य निष्पादन को असंतोषजनक पाया गया। रिपोर्ट में कई प्रशासनिक खामियों और कार्य में लापरवाही की ओर इशारा किया गया था, जिसके बाद मंत्री ने उनके निलंबन की सिफारिश की थी।

 

राज्यभर में संदेश: लापरवाही बर्दाश्त नहीं

इस कार्रवाई को ऊर्जा विभाग की कठोर निगरानी और अनुशासन के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि विभाग में अब किसी भी स्तर की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *