जम्मू-कश्मीर, 22 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गंभीर घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। पीएम ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का व्यक्तिगत आकलन करने को भी कहा है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम इलाके में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना को “घृणित” और “अमानवीय” बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला हाल के वर्षों का सबसे बड़ा नागरिक हमला हो सकता है।
कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा समेत सभी प्रमुख दलों ने घटना की निंदा की है। भाजपा नेता रविंदर रैना ने इसे पाकिस्तानी आतंकवादियों की साजिश बताया।