बक्सर/पटना, 20 अप्रैल 2025 : बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने कहा, “ये जोड़ी सिर्फ सत्ता की कुर्सी के लिए बनी है, न इन्हें बिहार की फिक्र है और न देश की।”
‘दलित, पिछड़े, किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए साथ आए हैं’
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए कहा, “इनका गठबंधन केवल राजनीतिक स्वार्थ का मेल है। ये लोग दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों के हक छीनने के लिए साथ आए हैं। जनता अब इनके चेहरे पहचान चुकी है और समय आने पर जवाब देगी।”
नेशनल हेराल्ड केस को लेकर केंद्र पर बरसे
कांग्रेस अध्यक्ष ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर भी केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पंडित नेहरू ने ‘नेशनल हेराल्ड’, ‘नवजीवन’ और ‘कौमी आवाज़’ जैसे अखबारों की शुरुआत आज़ादी की लड़ाई को ताकत देने के लिए की थी। आज उसी विरासत को मोदी-शाह की जोड़ी दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम न झुकेंगे, न डरेंगे।”
बिहार की विरासत का किया गौरवगान
अपने संबोधन में खड़गे ने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा, “यह वही धरती है जहां ज्ञान प्राप्त कर बुद्ध ने शांति का संदेश दिया। यहीं गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म हुआ और यहीं से गांधी जी ने अपना पहला सत्याग्रह शुरू किया। बिहार वीरों और संतों की भूमि है।”
‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ का नारा
खड़गे ने रैली को ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ के नारे के साथ समाप्त किया और कहा कि यह सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा की आवाज है।