अंबाला, 17अप्रैल : शिक्षा विभाग ने जिले में चल रहे करीब 40 गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इन स्कूलों में बिना वैध अनुमति के 11वीं और 12वीं कक्षा के दाखिले किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग की टीमें सक्रिय होकर ऐसे स्कूलों की पहचान कर रही हैं, जिनके पास केवल 10वीं तक की मान्यता है या फिर कोई मान्यता ही नहीं है।
अंबाला छावनी क्षेत्र में ही 18 ऐसे स्कूल चिह्नित किए गए हैं जो अवैध रूप से चल रहे हैं। विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधनों को सख्त चेतावनी दी है कि वे तुरंत मान्यता प्राप्त स्कूलों में छात्रों के दाखिले करवाएं या खुद मान्यता की प्रक्रिया शुरू करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग के कर्मचारी अब इन स्कूलों में जाकर नोटिस थमा रहे हैं और अभिभावकों को भी जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद कई स्कूल नियमों की अनदेखी कर दाखिले जारी रखे हुए हैं। विभाग का कहना है कि छात्रों के भविष्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जल्द ही कठोर कदम उठाए जाएंगे।