Thursday , 22 May 2025

एनकाउंटर के बाद काबू किए गए जालंधर मर्डर केस के आरोपी: जीरकपुर बना अपराधियों का नया सेफ जोन

जीरकपुर,20 मई : जालंधर में 10 तारीख को हुए एक सनसनीखेज मर्डर केस के आरोपियों को पुलिस ने देर रात जीरकपुर में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश गौरव और आकाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और मोहाली के जीरकपुर इलाके में छिपे हुए थे।

 

एनकाउंटर की पूरी कहानी

जालंधर सीआईए और मोहाली पुलिस की संयुक्त टीम ने इनपुट के आधार पर माइक्रो प्लाजा एरिया में दबिश दी। आरोपियों ने पहले पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, फिर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें दबोच लिया गया।

 

जालंधर मर्डर केस से जुड़ा है मामला

10 मई को बस्ती शेख थाना क्षेत्र में एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे और तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

 

पुलिस की माने तो जीरकपुर अपराधियों के लिए ‘सेफ जोन’ बनता जा रहा है। इसके तीन बड़े कारण हैं:

 

1. स्ट्रैटेजिक लोकेशन: जीरकपुर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की सीमा से सटा हुआ है, जिससे भागना आसान हो जाता है।

2. फ्लैट कल्चर: इलाके में बड़ी संख्या में फ्लैट्स हैं, जिन्हें आसानी से किराए पर लिया जा सकता है।

3. कम मॉनिटरिंग: अधिकतर लोग नौकरीपेशा हैं, जिससे बाहरी लोगों पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता। साथ ही, कई मकान मालिक किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाते।

 

 

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गौरव और आकाश कई अन्य आपराधिक मामलों में भी शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है और जल्द ही अन्य खुलासे होने की संभावना है। जीरकपुर में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है और यहां किराए पर रहने वालों की सघन जांच शुरू करने की तैयारी चल रही है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *