लखनऊ, 19 मई – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव अब मजबूत होती दिख रही है। करीब 236 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह स्टेडियम यूपी का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। ताल नदौर क्षेत्र में 50 एकड़ में फैले इस स्टेडियम का निर्माण 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, यह दो मंजिला स्टेडियम 30,000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाला होगा और इसमें 7 मुख्य पिच व 4 प्रैक्टिस पिच होंगी। स्टेडियम में वीआईपी, मीडिया, और खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, डोपिंग कंट्रोल रूम, और ब्रॉडकास्टिंग कंट्रोल रूम भी शामिल हैं।
कनेक्टिविटी और सुविधाएं भी रहेंगी बेहतरीन – यह स्टेडियम गोरखपुर-वाराणसी हाईवे (NH-24) से जुड़ा होगा और गोरखपुर जंक्शन, बस अड्डे तथा एयरपोर्ट से इसकी पहुंच भी आसान होगी। परिसर में 1500 वाहनों की पार्किंग, सोलर पैनल, एचवीएसी सिस्टम, और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं होंगी।
टेक्नोलॉजी और पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन के साथ बनने वाला यह स्टेडियम पूर्वांचल को एक नई पहचान देगा। लखनऊ, कानपुर और वाराणसी के बाद गोरखपुर को यह सौगात न सिर्फ क्रिकेट को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय रोजगार, अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी मजबूती देगी।