Monday , 19 May 2025

दिनदहाड़े बैंक में फायरिंग! ग्राहक के पैर में लगी गोली

पानीपत, 13 मई 2025: हरियाणा के पानीपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। GT रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में सोमवार दोपहर अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में एक ग्राहक के पैर में गोली लग गई, जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

 कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह गोली बैंक परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से चली। गोली कैश काउंटर से टकराते हुए सीधे एक ग्राहक के पैर में जा लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलने की आवाज सुनकर बैंक में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे।

 सुरक्षा गार्ड हिरासत में, CCTV फुटेज की जांच

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली दुर्घटनावश चली या किसी लापरवाही का नतीजा थी। पुलिस बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने लाई जा सके।

घायल की हालत स्थिर

गोली लगने से घायल हुए ग्राहक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस और बैंक अधिकारी दोनों ही घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटे हुए हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *